आजाद सिपाही संवाददाता
झरिया/जोरापोखर। जोरापोखर थाना क्षेत्र के बीसीसीएल लोदना एरिया अंतर्गत भूलन बरारी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार की देर रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोला। बीसीसीएल के चार सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति ले उड़े। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की खबर परियोजना पदाधिकारी एमके पांडेय को दिया।

सूचना पाते ही परियोजना पदाधिकारी एवं जोरापोखर थाना प्रभारी सत्यम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये। सीआइएसएफ के जवान भी डॉग स्कॉट के साथ घटना स्थल पर पहुंची। डॉग के सहारे पास में ही झाड़ियों एवं कचरे के ढेर से चोरी हुई कुछ समाग्री बरामद की गयी है। घटना के संबंध में गार्ड अदालत महतो ने बताया कि मंगलवार की रात मुख्य द्वार का ताला बंदकर कार्यलय के अंदर अपने तीन सहयोगी राम सरन दुसाध, सिदेश्वर रजवार, सुदामा बाउरी के साथ डियूटी कर रहे थे। दो बजे रात को 25 से 30 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर मारपीट कर बंधक बना लिया। सर्वेयर रूम में लगे 14 ताले को तोड़कर रूम में रखे दो लाख के सभी उपकरण लूट लिया।

भागने के क्रम में हमलोगों का मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आफिस के पीछे के रास्ते से सभी अपराधी फरार हो गये। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों को पता होने पर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराया गया। घटना स्थल पर पहुंचे सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर जेपी जिज्ञासु डॉग स्कॉवाइड के साथ पहुंचे।

घटना से आक्रोशित मजदूरों ने राकोमस शाखा सचिव राधेश्याम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा प्रबंधन विरोधी नारे लगाये। श्री यादव ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए मांग किया कि रात्रि डियूटी में सीआइएसएफ के बंदूकधारी जवान तैनात किया जाये। थाना की गस्ती भी बढ़ाई जाये। नहीं तो मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे पर राकोमस उग्र आंदोलन करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version