नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के 6 दिनों बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एजेंसी ने एफआईआर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर का नाम भी शामिल किया है। हमले के बाद जैश ने एक विडियो जारी कर इस अटैक की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में यह अपने आप में जैश की संलिप्तता का एक सबूत भी है। सूत्रों का कहना है कि एनआईए के पास प्रथमदृष्ट्या इस बात के काफी सबूत हैं कि हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठकर मसूद अजहर ने रची। धमाका करने वाले और उससे जुड़े लोगों के नाम पाकिस्तान और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एनआईए के पास प्रथमदृष्ट्या इस बात के काफी सबूत हैं कि हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठकर मसूद अजहर ने रची। धमाका करने वाले और उससे जुड़े लोगों के नाम पाकिस्तान और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ रहे हैं।
Previous Articleपाक हो वर्ल्ड कप से बाहर, खत लिखेगा BCCI
Next Article दल-दल में फंसी झारखंड कांग्रेस, कैसे होगा बेड़ा पार
Related Posts
Add A Comment