श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराई जाएगी। गुरुवार को हुए इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपते हुए इसके लिए एक बड़ी टीम का गठन कराया है। इस टीम में फरेंसिक एक्सपर्ट्स और आईजी रैंक के एक अधिकारी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम शुक्रवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना होगी। इस टीम में आईजी रैंक के एक अधिकारी समेत कुल 12 सदस्य शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा गठित टीम में फरेंसिक एक्सपर्ट के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जो कि शु्क्रवार को अवंतिपोरा में आतंकी हमले की जगह का दौरा करेंगे। एनआईए की टीम यहां हमले से जुड़े तमाम सबूत इकट्ठा करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version