आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। खेलगांव में सोमवार को राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन में सीएम रघुवर दास ने राज्य के सभी अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में दिसंबर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का भी सीएम ने घोषणा की। इसके लिए 510 करोड़ रुपये खर्च कर योजनाएं अमल में लायी जायेंगी। गैर आदिवासी और गैर दलित गांवों में 14वें वित्त आयोग की राशि से विकास कार्य किये जायेंगे।
जल सहिया ने अनुभव साझा किया
राज्य के 20 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाली इन योजनाओं की शुरुआत करने के क्रम में सीएम के साथ जल सहिया रामगढ़ के चितरपुर पूर्वी की अनिता कुमारी और हजारीबाग के सरली की नमिता कुमारी ने अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर और दुमका से आनलाइन जल सहियाओं से सीधा संवाद किया। राज्य के सभी जिलों की जल सहिया इस सम्मेलन से जुड़ी हुई थीं।
न्यू झारखंड बनाने का लिया संकल्प
सीएम ने कहा कि स्वच्छ झारखंड के लिए जल सहिया का योगदान सराहनीय है। आइये मिलकर नया झारखंड बनायें। सीएम ने कहा कि आज इस मंच से राज्य में कई अहम योजनाओं की शुरुआत हुई है। 81 करोड़ की 1671 योजनाएं सिर्फ सिंचाई के लिए हैं। सरकार जन-जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं चला रही है। मीलों दूर से पानी ढोकर लाना कितना कष्टदायक होता है, यह महिलाओं से बेहतर कौन जानता है। इस कारण सरकार ने जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आदिवासी और दलित समाज के टोलों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेयजल आपूर्ति योजनाएं शुरू की जा रही हैं। आदिम जनजाति समाज के 67000 परिवारों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
इनकी रही मौजूदगी
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, सचिव आराधना पटनायक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, भारत सरकार पेयजल स्वच्छता के उपमहानिदेशक हिरण्य बोरा, अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार उपस्थित थे।
पीएम के नेतृत्व में महिलाओं को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश की महिलाओं की समस्याओं पर किसी भी सरकार की नजर नहीं थी। वर्ष 2014 में देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन होने के बाद से ही महिलाओं को सम्मान मिलना प्रारंभ हुआ। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के साथ-साथ साफ-सफाई के लिए एक मुहिम चलायी। आज महिलाएं सम्मान की जिंदगी जी रही हैं।
झारखंड की रानी मिस्त्री पूरे देश में चर्चित रहीं
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड राज्य की रानी मिस्त्री पूरे देश में चर्चित रहीं। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में राज्य की रानी मिस्त्री द्वारा शौचालय निर्माण के क्षेत्र में किये गये अनुकरणीय कार्यों की जमकर सराहना की थी। कहा कि वर्ष 2014 तक झारखंड मात्र 18 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त था। पिछले 4 वर्षों में राज्य शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त हुआ है अर्थात स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य में मिशन मोड पर शौचालयों का निर्माण हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ झारखंड उनके चरणों में समर्पित कर सकेंगे।