आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की 29564 जल सहिया को बड़ी सौगात दी है। राज्य के विकास में जल सहिया की भूमिका को देखते हुए मार्च से हर माह एक हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की। यह राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से डाली जायेगी। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मिले काम की प्रोत्साहन राशि मिलती रहेगी। जल सहिया के कार्यों की सराहना करते हुए सीएम ने मिल-जुलकर नया झारखंड बनाने का आह्वान किया।
रांची के खेलगांव में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन में सीएम ने 1681 करोड़ की 11269 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि झारखंड की महिलाएं मेहनतकश हैं, राज मिस्त्री की ट्रेनिंग लेकर शौचालयों के निर्माण में नया कीर्तिमान बनाया है। अब सरकार प्लंबर की ट्रेनिंग देगी, विश्वास है कि पेयजल आपूर्ति के लक्ष्य को हासिल करने में सभी जल सहिया बहनें नयी उमंग और जोश से जुटेंगी।
अप्रैल से गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट और फेबर ब्लॉक सड़क
सीएम ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में भी गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। गांवों में सड़क और बिजली पहुंचाने के बाद हमारा फोकस शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर है। अप्रैल से गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट और फेबर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा। ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षित और सम्मान की जिंदगी देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।