एथेंस: भारत से पहुंचे कुछ लिफाफों की वजह से ग्रीस में हंगामा हो गया। पिछले महीने भारत से कई दर्जन लिफाफे एथेंस पहुंचे और वहां की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन लिफाफों को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी। ग्रीस की कई यूनिवर्सिटी में ये संदिग्ध लिफाफे गए थे जिनमें कुछ केमिकल जैसा था। लिफाफे मिलने के साथ ही ग्रीस जी जांच एजेंसियों ने केमिकल, बायॉलिजिकल, रेडियोऐक्टिव और न्यूक्लियर खतरों को देखकर सतर्क हो गईं। भारत और ग्रीस के बीच इस घटना को छोड़ दें तो काफी अच्छे संबंध हैं। यूएन की सुरक्षा काउंसिल में भारत की सदस्यता का भी ग्रीस ने समर्थन किया था।
कुछ लिफाफों के अंदर इस्लामिक सामग्री
लिफाफे भारत से एथेंस के कई यूनिवर्सिटी में पहुंचे। एथेंस के अलावा कुछ और शहरों जैसे अरता, स्पार्टा और वोलोज में भी संदिग्ध लिफाफे मिले। इनमें से कुछ लिफाफों के अंदर इस्लामिक कॉन्टेंट भी था। इसके बाद ही ग्रीस की ऐंटी टेररिज्म यूनिट ऐक्टिव हो गई और जांच शुरू की। हाल ही में इस संबंध में भारतीय प्रशासन से भी ग्रीस ने संपर्क किया है।
ग्रीस के सिविल प्रॉटेक्शन विभाग के जनरल सेक्रेटेरियट ने बताया कि लिफाफे में मिला संदिग्ध पदार्ध केमिकल जैसा है। अभी तक की जांच से इतना पता चला है कि पैकेट में इंडस्ट्रियल केमिकल जैसा कुछ है और यह शायद इनका प्रयोग इंक उत्पादन और गोंद बनाने के लिए प्रयोग होता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शुरुआती जांच में पता चला है, लेकिन सभी संदिग्ध लिफाफों को लेबोरेट्ररी में भेजा गया और हम इसकी पूरी जांच कर रहे हैं।