New Delhi : राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। गोकुलपुरी में हुए उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, वहीं एक डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात बेहद हंगामा हुआ। वहां सीएए के विरोध और समर्थन वाले लोग आमने-सामने आ गए थे। कई जगहों पर हिंसा भी हुई।
दिल्ली में हिंसा पर पुलिस का बयान, मौजपुर, करदमपुरी, चांद बाग और दयालपुर इलाके में हिंसा हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली के लोग शांति बरतें। लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह। पुलिस ने उपद्रवियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा के देखते हुए धारा 144 लगाई गई।