नई दिल्ली: ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित छोटी उम्र से ही क्रिकेट की पिच पर जमने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के बेटे समित द्रविड़ ने स्कूल स्तर के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नमेंट में दोहरा शतक जड़ दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप I, डिवीजन II टूर्नमेंट में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए समित द्रविड़ ने शनिवार को सिर्फ 146 गेंदों में दोहरा शतक बनाया और इस पारी में 33 चौके शामिल थे। खास बात यह है कि समित द्रविड़ की 2 महीनों में यह दूसरी डबल सेंचुरी है।
Previous Articleमौत से लड़ रहा, अमिताभ से माफी: अमर सिंह
Next Article मां-बाप के झगड़े में हमेशा पिसते हैं बच्चे : SC
Related Posts
Add A Comment