तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में शनिवार को धार्मिक जुलूस के दौरान पटाखा विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पंजाब पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान ये पटाखे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ले जाए जा रहे थे।
14 मौतें, कई घायल
इससे पहले फोन पर बातचीत में पंजाब के आईजीपी (बॉर्डर) एसपीएस परमार ने बताया था कि धमाके में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि अभी यह संख्या और बढ़ सकती है।
Previous Articleफिर वनडे हारा भारत, NZ ने जीती सीरीज
Next Article चीन में करॉना दुनिया की इकॉनमी चौपट कर देगा!