नयी दिल्ली। सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की राजनीति में तूफान खड़ा होता दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य सरकार की एक अपील पर अपने आदेश में कहा था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए कोटा या आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है। नियुक्तियों और प्रोन्नति में आरक्षण का कोटा देना है या नहीं, यह राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर करता है। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सरकार के गलत रुख की वजह से यह फैसला आया है।
इस मुद्दे पर सोमवार को कांग्रेस और माकपा समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा में हंगामा किया। इसपर सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा- ‘हम इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अदालत में सरकार कभी इस मामले में पार्टी नहीं रही।’ गहलोत ने कहा- यह केस 2012 में उत्तराखंड सरकार के पदोन्नति में आरक्षण नहीं देने पर सामने आया था। उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इसपर कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुअ। इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि शीर्ष अदालत का हालिया फैसला संवेदनशील है और सरकार इस पर बयान देगी।
राहुल बोले, भाजपा आरक्षण खत्म करने की कर रही साजिश
कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत हैं। एनडीए के सहयोगी दल लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने भी लोकसभा में आरक्षण पर दिये फैसले के खिलाफ आवाज उठायी। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा आरक्षण के खिलाफ है। वह आरक्षण को संविधान से निकालना चाहती है। वे चाहते हैं कि एससी/एसटी कैटेगरी कभी आगे न बढ़े और यह जो कहा गया है कि आरक्षण मौलिक अधिकार ही नहीं है, ये भाजपा की साजिश है। उत्तराखंड की सरकार ने यह बहस की है। आरएसएस-भाजपा वाले चाहे जितने सपने देख लें, लेकिन हम इसे हटने नहीं देंगे। संविधान पर आक्रमण हो रहा है। हर संस्थान को तोड़ा जा रहा है। न्यायपालिका और लोकतंत्र के स्तंभों को एक-एक कर निशाना बनाया जा रहा है।’
कांग्रेस ने खोला मोर्चा
नियुक्तियों और पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने एलान किया है कि वो सरकार के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलायेगी। कांग्रेस ने कहा, पदोन्नति में आरक्षण को लेकर ‘सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सरकार के असंवैधानिक रुख’ के खिलाफ पार्टी 16 फरवरी से पहले देशव्यापी आंदोलन कार्यक्रम शुरू करेगी। इसी मामले को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नियुक्तियों और पदोन्नतियों में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।