रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले गुरुवार को नये विधानसभा भवन में आयोजित विधायक दलों के नेताओं की बैठक में भाजपा ने हिस्सा नहीं लिया। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, आजसू के सुदेश महतो और माले के बिनोद सिंह ने हिस्सा लिया। झाविमो से कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव विधानसभा पहुंचे थे, पर उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट सत्र के संचालन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सभी नेताओं ने सत्र के सुचारू संचालन में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक के बाद विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की भी बैठक हुई। स्पीकर ने अधिकारियों के साथ भी बैठक की और सत्र के दौरान व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पीकर को तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी दी। और बताया कि सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। स्पीकर ने की गयी व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया।