रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने निदेशक द्वारा कर्मियों का वेतन रोकने की कार्रवाई पर नाराजगी जतायी है। निदेशक ने शिक्षकों का प्रोफाईल अपडेट नहीं होने पर वेतन बंद करने का आदेश दिया है। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने धमकी दी है कि वेतन बंद होने पर राज्य की शिक्षा व्यवस्था ठप करा दी जायेगी।  संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों का इ-विद्या वाहिनी सॉफ्टवेयर में प्रोफाइल अपडेट नहीं होने के कारण वेतन बंद किया जा रहा है। परियोजना निदेशक उमा शंकर सिंह ने कर्मियों का वेतन बंद करने का आदेश सभी डीएसइ को दिया है। यह फरमान तुगलकी फरमान है। अफसर अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह की आदेश निकालते हैं। समय रहते उक्त आदेश वापस नहीं लिया गया, तो पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था ठप करा दी जायेगी। नसीम अहमद ने कहा कि आये दिन इस तरह के आदेश निकालने से शिक्षकों का मानसिक तनाव होता है। संघ ने धमकी दी है कि अगर शिक्षकों का वेतन बंद होता है तो पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था ठप करा दी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version