रांची। झारखंड के वरिष्ठ नेता विधायक सरयू राय ने एक बार फिर राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को घेरा है। सरयू ने ट्वीट के जरिए रघुवर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच कराने की मांग की है। सरयू राय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि 12 जनवरी 2018 को 26 हजार युवकों को नौकरी देने की घोषणा राज्य सरकार ने तामझाम से की थी। इन सभी का एवं जहां इन्हें नौकरी मिली उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर मरे पास है। जांचने पर दावा फर्जी निकला। पर, लिमका बुक आफ रिकार्ड में यह दर्ज हो गया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि यह फरजीवाड़ा किसने किया, यह जांच का विषय है। सरयू राय ने इस ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अटैच किया है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। इससे पहले भी सरयू राय रघुवर दास के नियंत्रण वाले विभागों में हुए कामकाज की जांच की मांग कर चुके हैं।
बिग फोर की भी जांच करायें सीएम हेमंत
सरयू राय ने इससे पहले सोमवार की रात एक ट्वीट किया था, जिसमें कहा था कि बिग-4 के नाम से मशहूर इ एंड वाइ, पीडब्लूसी, केपीएमजी एवं अन्य विदेशी कंपनियों ने विगत पांच वर्षों में झारखंड सरकार के कई विभागों में मनोनीत परामर्शी का काम किया है। मोमेंटम झारखंड, कौशल विकास, जनसंपर्क, शिक्षा, खान, आइटी आदि में इनके चर्चित कार्यों के लाभ-हानि की गहन छानबीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करवायें।
सरयू राय का ट्वीट
दिनांक 12.1.2018 को 26000 युवकों को नौकरी देने की घोषणा राज्य सरकार ने तामझाम के साथ की। इन सभी का एवं जहां इन्हें नौकरी मिली उनका नाम, पता, मोबाइल मेरे पास हैं। जाचने पर दावा फर्ज़ी निकला। पर लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड में यह दर्ज हो गया। किसने किया यह फर्जीवार्ड़ा? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी जाच करायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version