नई दिल्ली : हुनर हाट में इस समय सबसे ज्यादा भीड़ लिट्टी चोखे के स्टॉल पर ही लग रही है। कई लोगों ने यह भी कहा कि पीएम मोदी को लिट्टी खाते देखने के बाद वह भी हुनर हाट पहुंचे हैं और लिट्टी चोखे का लुत्फ उठा रहे हैं। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग हुनर हाट पहुंचे और खरीदारी के साथ पकवानों को भी लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि बुधवार को पीएम मोदी इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने अचानकर पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने एक-एक कर कुछ स्टॉल पर पहुंचे और वहां मौजूद कारीगरों व आम लोगों से बातें कीं। इस दौरान उन्होंने कुल्हड़ की चाय पी और बिहार के स्पेशल लिट्टी-चोखा का आनंद लिया।
Previous Articleट्रंप संग भारत आएंगी बेटी इवांका
Next Article T20 WC में विजयी आगाज, पूनम के ‘चौके’ से AUS चित