नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आने से पहले राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में एक समिति के जरिए 100 करोड़ रुपये खर्च पर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूछा कि भारत का कद बढ़ रहा है तो कांग्रेस खुश क्यों नहीं है? बीजेपी ने कहा कि आज जिस तरह के सौदे भारत अमेरिका से कर रहा है वैसा यूपीए सरकार सोच भी नहीं सकती थी। उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने झुग्गियों के सामने दीवार बनाए जाने को लेकर कटाक्ष किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?’

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने पूछा कि ट्रंप का दौरा विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात है, ऐसे में कांग्रेस खुशी क्यों नहीं महसूस करती? बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भारत का कद बढ़ने से कांग्रेस नाखुश क्यों है?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version