नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर है। खास तौर से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के दौरे को लेकर खास तैयारी की गई है, जहां यूएस राष्ट्रपति ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉनल्ड ट्रंप अहमदाबाद के साथ-साथ आगरा और दिल्ली भी पहुंचेंगे। रवीश कुमार ने बताया कि ये अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पहला भारत दौरा है। पिछले 8 महीने में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 8वीं मुलाकात होगी। इस दौरान यूएस से ट्रेड डील के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि सरकार कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।