‘बिग बॉस’ के बाद से चर्चा में आए स्वामी ओम (Swami Om) को तो आप जानते ही होंगे। स्वामी ओम अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर से सभी काफी हैरान हैं। स्वामी ओम बीते लंबे समय से बीमार थे। करीब तीन महीने पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं उनका इलाज चल रहा था। हालांकि वह कोरोना से तो जंग जीत चुके थे, लेकिन कमज़ोरी की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद ही उन्हें करीब 15 दिन पहले ही पैरालेसिस (Paralysis) हो गया था। इस वजह से उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया था और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वह जिंदगी की जंग हार गए।
गौर हो कि स्वामी ओम ‘बिग बॉस’ में आने के दौरान से ही कफी चर्चा में आ गए थे। वहीं ‘बिग बॉस’ के घर में उनका लगभग सभी कंटेस्टेंट के साथ तगड़ा विवाद देखने के मिला था। यही नहीं स्वामी ओम का विवादों से गहरा नाता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त, 2017 को स्वामी ओर को निजता जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर उन पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था। स्वामी ओम उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब एक लाइव शो में उनके महिला के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया था।