सोमवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक इस आपदा में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 200 से भी ज्यादा लोग अभी लापता हैं. आपदा में उत्तर प्रदेश से आए 39 मजदूर लापता हैं. बताया जा रहा है कि समय के साथ-साथ इस संख्या में अभी बढ़ोतरी भी हो सकती है. उत्तराखंड आपदा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 वॉट्सऐप नंबर 9454441036 जारी किया है