अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। जबकि नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने भी शूटिंग खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर दी। इन तस्वीरों में नागार्जुन के साथ रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं। नागार्जुन ने लिखा-‘और यह मेरे लिए ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी हुई। इस तरह के एक अद्भुत अनुभव रणबीर कपूर और आलिया के साथ रहा। अयान मुखर्जी द्वारा बनाई गई अनोखी दुनिया के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता।’
अयान मुखर्जी की फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ ब्रह्मा के किरदार में, रणबीर शिव और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आयेंगी।  इस फिल्म को करण जौहर, रणवीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version