आज आत्मनिर्भर भारत का मंत्र गांव-गांव पहुंच रहा है। युवाओं को नया सोचने, नया करने में संकोच नहीं करना चाहिए। रविवार को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में यह बात कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पानी हमारे लिए एक सामूहिक उपहार है। उन्होंने माघ महीने की पवित्रता को समझाते हुए पानी के महत्व को बताया।
प्रधानमंत्री ने वर्षाजल के संचयन के लिए सौ दिनों का अभियान शुरू करने पर बल दिया। पीएम ने कहा कि पानी का स्पर्श जीवन के लिए जरूरी है और विकास के लिए भी। पानी को लेकर हमें अपनी सामूहिक जिम्मेदारी को समझना होगा।
 
वर्ष 2021 में दूसरी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए वे देशवासियों से संवाद कर रहे हैं। गौरतलब है कि मन की बात’ प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। इसके जरिए प्रधानमंत्री देशवासियों जुड़ते हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version