किसान आंदोलन (Kisan Andolan) : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है. तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. कमजोर पड़ते आंदोलन को धार देने के लिए किसान अलग अलग तरह के ऐलान आयोजन कर रहे हैं. इस आंदोलन को तेज करने देशभर में इन कानूनों के खिलाफ लोगों को जानकारी देने के लिए एक साइकिल मार्च निकाला जाएगा. इस साइकिल मार्च से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 8308 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा, इसका उद्देश्य लोगों को कृषि कानून के बारे में जानकारी देना है.
किसान आंदोलन : किसान करेंगे कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल मार्च
Previous Articleदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- कोई ऐसी जगह है जहां सरकार आपको लूट नहीं रही?
Next Article इसरो ने रचा इतिहास, साल का पहला मिशन कामयाब