बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इस एक्टर ने लॉकडाउन में वो कर दिखाया जिसे करने की हिम्मत कोई नहीं कर सका. अब लोग किसी भी काम के लिए उनसे मदद मांग लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने सोनू सूद से बंदर भगाने के लिए मदद मांगी है. एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा है कि बस अब यही बाकी रह गया था.
क्या है मामला
ट्विटर पर बासु गुप्ता नाम के एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ”सोनू सूद सर, हमारे गाँव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनो लोग घायल हो चुके हैं. अतः आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गाँव से कही दूर जंगल में भिजवा दीजिए.”
इसके साथ उस यूजर ने न्यूजपेपर में छपी एक खबर को भी पोस्ट किया.
सोनू सूद ने फिर कुछ देर बाद ही जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा, ”बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त. पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं.”