मॉस्को/कीव। यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में दाखिल हो गई है। इधर, राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन ने रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है।
इस बीच, रविवार सुबह समी ओब्लास्ट के ओखत्यर्का में रूसी हमले में सात साल की बच्ची समेत छह नागरिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन के लोकल मीडिया ने वहां के गवर्नर डमित्री जेहिवित्स्की के हवाले से यह जानकारी दी है। उधर, रूसी सैनिकों ने खार्किव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। वहीं, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लग गई।