रांची। राज्य के कई न्यायिक अधिकारियों को प्रोन्नति हुई है। 16 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रैंक के 11 अधिकारियों को प्रधान जिला जज के रैंक में पदोन्नति दी गयी है, जबकि 16 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। ज्यूडिशियल एकेडमी के निदेशक दीपक नाथ तिवारी को हाइकोर्ट का महा निबंधक (प्रशासन) बनाया गया है।
इनको दी गयी है पदोन्नति
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश में जिन्हें पदोन्नति दी गयी है, उनमें रामगढ़ के जस्टिस राधाकृष्ण, रांची के जस्टिस रमाकांत मिश्र, सरायकेला के जस्टिस अजीत कुमार सिंह, जमशेदपुर के जस्टिस संजय कुमार सिंह, देवघर के जस्टिस अनुज कुमार नंबर- 1, धनबाद के जस्टिस राजीव आनंद, गुमला के जस्टिस सुभाष, रामगढ़ के जस्टिस सैयद सलीम फातमी, साहेबगंज के जस्टिस अमितेश लाल, चीफ जस्टिस के प्रधान सचिव और गिरिडीह के कुटुंब न्यायालय के अपर प्रधान जिला जज अरविंद कुमार नंबर वन शामिल हैं।
इनका कर दिया गया तबादला
हाइ कोर्ट ने दुमका कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज देवेंद्र कुमार पाठक को गोड्डा, देवघर कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज रंजीत कुमार को जामताड़ा, लातेहार के जज मनोज कुमार सिंह को साहेबगंज और देवघर श्रम न्यायालय के अनिल कुमार मिश्र-2 को दुमका के प्रधान जिला जज के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) अखिल कुमार को लातेहार, गोड्डा के प्रधान जिला जज का तबादला हजारीबाग किया गया है। चतरा के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कौशिक मिश्रा को राजमहल, लोहरदगा के जस्टिस कंकन पट्टेदार को सरायकेला, गोड्डा की जस्टिस आशा देवी भट्ट को सिमडेगा, बोकारो के जस्टिस धीरज कुमार को साहेबगंज, देवघर के जस्टिस बीके श्रीवास्तव को साहिबगंज, तेनुघाट के जस्टिस विशाल कुमार को हजारीबाग, घाटशिला के जस्टिस चौधरी अहसन मोइज को पाकुड़, चतरा के जस्टिस शेषनाथ सिंह को रामगढ़, और रांची के अपर न्यायायुक्त दीपक मलिक का तबादला करते हुए हजारीबाग के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version