नई दिल्ली। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली दो दिवसीय दौरे पर कल सुबह दिल्ली पहुंचेगी। वे सोमवार शाम दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी। मंगलवार शाम को उनकी वापसी है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आपसी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत की यात्रा करेंगी। वे दोनों देशों के लोकतंत्र और बहुलवाद की साझा परंपरा, एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली एवं बहुपक्षवाद के प्रति प्रतिबद्धता, वाणिज्यिक संबंधों के विस्तार में आपसी हित के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहेंगी।

जोली ने बताया कि भारत में अपने प्रवास के दौरान वे एयर कनाडा, फेयर फेक्स और ब्रूक फिल्ड सहित प्रमुख कनाडाई कंपनियों से जुड़ेंगी। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत कनाडा के व्यापार के लिए बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है और हम हर जगह उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version