इलाजरत पिता से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर अमित कुमार की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी छाती में इंफेक्शन की शिकायत है, फिलहाल शिबू सोरेन की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनका हाल जानने गुरूवार देर शाम अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करीब तीन घंटे तक शिबू सोरेन के साथ समय बिताए और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।