रांची। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का साहिबगंज जिले में 11 फरवरी को जनसभा प्रस्तावित है। बड़हरवा के श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में उनका कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे। इसकी जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने दी।

तनवीर आलम ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि वो भी पाकुड़ और साहिबगंज जिला के विभिन्न जगहों पर इस कार्यक्रम को लेकर बैठक कर चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version