-नये डीजीपी ने कार्यभार संभाला, मुख्यमंत्री से भी की मुलाकात
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि हर तरह के अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। राज्य में अमन चैन कायम करने का काम करेंगे। आम नागरिकों को पुलिस की सभी सुविधाएं आसानी से मिले। इस पर अधिक जोर रहेगा। डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में जो भी समस्याएं आएंगी, उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। विधि व्यवस्था दुरुस्त करने और कानून का राज स्थापित करने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ बेहतर कार्य करना है। इसके लिए वे एक टीम के साथ काम करेंगे। गौरतलब है कि झारखंड कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अजय कुमार सिंह को मंगलवार को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया था। नये डीजीपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। यह उनकी पद ग्रहण करने के बाद पहली मुलाकात थी। सीएमओ ने इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा है। मुख्यमंत्री ने नये डीजीपी को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में पुलिस जनहित में काम करेगी।