रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को ईडी ने समन भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ईडी ने उन्हें 28 फरवरी को पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। यह मामला प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 बरामदगी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी डीएसपी विमल कुमार से पिछले साल अक्टूबर महीने में ईडी ने पूछताछ कर चुकी है. विमल कुमार ने ईडी को पिछली पूछताछ में बताया था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके दो जवान प्रेम प्रकाश के यहां अंगरक्षक के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें न तो मौखिक और न ही लिखित रूप से प्रेम प्रकाश के यहां तैनात किया गया था.
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान ईडी ने नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के आवास से 24 अगस्त 2022 को छापेमारी में दो एके-47 राइफल व 60 कारतूस बरामद किया था. जो बाद में छानबीन से पता चला कि दोनों एके-47 राइफल सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात दो जवान मुकेश कुमार व श्यामल होरो के थे, जिन्हें अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में लगाया गया था.