-मेघालय में हंग असेंबली का अनुमान
नयी दिल्ली (एजेंसी)। त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आना शुरू हो गये हैं। इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन सरकार फिर सत्ता में आ सकती है। भाजपा को 36 से 45, लेफ्ट पार्टियों को 6 से 11 और टीएमसी को 9 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है। पहली बार चुनाव लड़ी तिपरा मोथा पार्टी को करीब 20% वोट मिलने का अनुमान है। भाजपा को 45% वोट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार मेघालय में एनपीपी को 18 से 24 बीजेपी को 4 से 8, कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। जी न्यूज-मेट्राइस के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 6 से 11, एनपीपी को 2 से 21, टीएमसी को 8 से 13 कांग्रेस को 3 से 6 सीटें और अन्य दलों को 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 35 से 43, एनपीएफ को 2 से 5, एनपीपी को 0 से 1, कांग्रेस को 1 से 3 और अन्य दलों को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां भी भाजपा गठबंधन को बहुमत मिल सकता है।
Previous Articleमनीष सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआइ रिमांड पर भेजा गया
Next Article तुर्किये में 5.6 की तीव्रता का आया एक और भूकंप
Related Posts
Add A Comment