कोण्डागांव। देश सेवा की जज्बा और जुनून सहित कड़ी मेहनत एवं गहन प्रशिक्षण के फलस्वरूप जिले के 6 युवाओं को भारतीय थल सेना में शामिल होने का सुअवसर मिला है। अभी हाल ही में दुर्ग में आयोजित थल सेना भर्ती रैली में चयनित अग्निवीर 4 युवा मंगलवार को अपने प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी सहित सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव एवं केशकाल सहित अन्य अधिकारियों और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने भारतीय थल सेना के लिए चयनित अग्निवीर राजूराम मंडावी, रामसिंह, लोमेश्वर एवं संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने सहित फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देकर प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। इन युवाओं में से रामसिंह, लोमेश्वर एवं संजय कुमार का बिहार रेजीमेंट दानापुर तथा राजूराम मंडावी को आर्म्ड रेजीमेंट अहमदनगर महाराष्ट्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव शाखा के द्वारा जिले के युवाओं को भारतीय सेना सहित अर्द्ध सैनिक बलों में सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन देने सहित समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।