रामगढ़ (आजाद सिपाही)। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 67.69 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। इसी के साथ 18 उम्मीदवारों के भाग्य को इवीएम में कैद हो गया। मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अब 2 मार्च को मतगणना होगी। रामगढ़ उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में 1,15,931 पुरुष और 1,12,221 महिला वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। पुरूष से अधिक महिला मतदाताओं ने वोट डालने में रुचि दिखायी। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 66.79 रहा, जबकि महिला मतदाता का प्रतिशत 69.19 रहा।
Previous Article‘मेड इन इंडिया’ डीओ-228 विमान के अपग्रेडेशन को डीजीसीए की मंजूरी
Related Posts
Add A Comment