रांची। रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग और झारखंड नेफ्रोलॉजी फोरम के तत्वावधान में पांच फरवरी को एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी होगी। इसमें देश के जाने-माने किडनी रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलाटी और सचिव डॉ. श्याम बिहारी बंसल के अलावा एसजीपीआईएमएस लखनऊ से डॉ. नारायण प्रसाद, इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ कोलकाता से डॉ. राजीव सिन्हा और शहर के अन्य नेफ्रोलॉजिस्ट इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक दिवसीय संगोष्ठी में किडनी से जुड़ी तमाम बीमारियों और उसके उपचार पर चर्चा होगी।
रिम्स के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट की डॉ. प्रज्ञा पंत ने शनिवार को बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये सभी विशेषज्ञों द्वारा ज्ञान का आदान-प्रदान होगा, जो हमारी मौजूदा जानकारी को और बढ़ाने में मददगार साबित होगी। साथ ही किडनी संबंधी बीमारी के उपचार के तरीके और प्रबंधन में बदलाव के लिए लाभदायक होगा।