हजारीबाग। आदिवासी बहुल गांव गोंदवार में रविवार को संथाल आदिवासियों की बैठक हुई। बैठक में सभी गांव के प्रधान एवं बड़े बुजुर्ग शामिल होकर भू माफियाओं के बढ़ते वर्चस्व पर चिंता व्यक्त की। बैठक में चर्चा हुई कि इन दिनों भू माफिया के द्वारा हर गांव में जमीनों का अवैध तरीके से कब्जा कार्य चल रहा है।
इसको लेकर कमेटी का निर्माण किया है। बैठक में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता बिरसा हंसदा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार लिमिटेशन एक्ट 1963 के तहत अगर किरायेदार 12 साल से अधिक की अवधि के लिए संपत्ति पर कब्जा करना जारी रखता है, तो कानून भी उसे अवैध कब्जा जारी रखने में सक्षम करेगा। बैठक में आंगो मुखिया प्रतिनिधि मोहन हेमब्रोम, बाबूलाल मांझी, सुखदेव सोरेन, वकील भुइयां,सुरेश राम समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।