रांची। झारखंड में जबतक फ्लोर टेस्ट नहीं हो जाता, राजनीति में संभावनाओं का दौर जारी रहेगा. राजभवन में चंपई सोरेन ने बतौर मुख्यमंत्री, सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद वहां मौजूद विधायक बाहर निकले और सीधा एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि एक बार फिर हैदराबाद रवानगी की तैयारी है.जानकारों की माने तो उनका कहना है कि फ्लोर टेस्ट दिन सभी विधानसभा में मौदूद होंगे. इधर फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुलाने की जरूरत है. उससे पहले कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विशेष सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति मिलेगी. पुख्ता सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार यानी आज ही 1.30 बजे दोपहर में कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पांच फरवरी को विशेष सत्र बुलाने के फैसले पर मुहर लगने की पूरी उम्मीद है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version