भागलपुर। जिले के जगदीशपुर स्थित यूको बैंक से रुपया निकल कर घर जा रहे एक बुजुर्ग की बाइक सवार झपट मारो ने रुपया से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। घटना शनिवार करीब 11 बजे दिन की है। तगेपुर निवासी 55 वर्षीय भोला यादव बैंक से 50 हजार रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे थे। तभी भुराहा पोखर के निकट बिरजू चूड़ा मिल के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आया और हाथ से थैला छीन लिया और फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि थैली में 50, हजार रुपया, पासबुक एवं आधार कार्ड था। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं ने जमीन खरीदा है। पैसा निकालकर जमीन वाले को देना था। इसीलिए पैसा निकाल कर घर जा रहा था इस। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने जगदीशपुर थाना में आवेदन दिया है। सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी का फुटेज खंगाल जा रहा है। जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक नजर आ रहा है। अब पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है।
जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बाइक सवार युवक का पहचान कर मामले का निष्पादन किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि इससे पूर्व भी यूको बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे कई लोगों के साथ छीनतई की घटना हो चुकी है। अपराधियों के लिए यह मार्ग सेफ जोन हो गया है।