रांची। भाजयुमो कला और खेल प्रकोष्ट रांची महानगर की ओर से बुधवार को कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के समक्ष युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी।
भाजयुमो कला और खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सभी लोगों के लिए काम करती है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो महिला, किसान,गरीब, युवाओं सभी के कल्याण के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हम सब युवाओं के प्रति भी सरकार किसी भेद भाव के बिना काम कर रही है।हम सभी को फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनाने की जरूरत है ।डबल इंजन की सरकार से राज्य और केंद्र सरकार भी मजबूत होगा।इसलिए “मोदी की गारंटी” को याद रखते हुए हम सभी लोगों को फिर से भाजपा की सरकार लाने की जरूरत है।