समस्याओं को उठाया, सीएम ने दिया भरोसा
रांची। बीआरपी-सीआरपी संघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को सीएम चंपाई सोरेन से मुलाकात की। उन्हें समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, महासचिव नितिन कुमार के नेतृत्व में चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गयी। बीआरपी सीआरपी की लंबित समस्या के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि संघ की मांगों की दिशा में जल्द पहल की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में कौकब फिरदौश, विनीता कुमारी, पवन तिवारी, कमलकांत मेहता, रवींद्र कुमार ठाकुर, कुमार रोहित, कुमार सिकंदर, कुलदीप सुरेन, मंटू साहू के साथ अन्य उपस्थित रहे।