झारखंड में गहराती सियासी संकट के बीच सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से जल्द सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। चंपई सोरेन ने कहा कि हमने बुधवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने राज्यपाल से जल्दी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने भी कहा है कि वह जल्द निर्णय लेंगे। वहीं इडी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड गुरुवार को नहीं मिली। कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है। अब हेमंत सोरेन राटा भर होटवार जेल में रहेंगे। कोर्ट कल रिमांड पर फैसला सुनाएगी। दरअसल जमीन घोटाले में इडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया था और 10 दिन की रिमांड मांगी थी।