बड़गाईं: एक जमीन पर दो मीटर किसके नाम पर एलॉट
रांची। इडी ने झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम को नोटिस भेजा है। नोटिस में इडी ने बड़गाईं अंचल में लगे दो मीटर की जानकारी मांगी है। पूछा गया है कि बड़गाईं की एक जमीन, जिसमें दो मीटर लगे हुए हैं। वह मीटर किसके नाम से एलॉट है। इसका जवाब जल्द से जल्द देने को कहा गया है। वितरण निगम मुख्यालय ने इडी के जवाब के लिए रांची जीएम को पत्र लिखा है। इसके बाद जीएम ने अपने कनीय अफसरों को पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। इडी की ओर से बड़गाईं अंचल में सेना की जमीन मामले में पिछले कुछ दिनों से जांच जारी है।
Previous Articleप्रशांत को कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार
Next Article खेलकूद से अनुशासन की भावना प्रबल होती है: राज्यपाल
Related Posts
Add A Comment