गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर सोरेन परिवार और इंडी गठबंधन को लेकर हमलावर हैं. सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा है कि रांची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक हैं. सरफराज अहमद विधायक नहीं हैं. हेमंत सोरेनजी जेल में हैं. अभी सभी विधायक राजभवन जाएंगे. वहाँ से वे एयरपोर्ट गाय, बकरी की तरह ठूंस के ले जाए जा रहे हैं. निशिकांत के मुताबिक झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेनैजी के अनुपस्थिति में यह निर्णय विधायक दल के नेता का कौन लेगा? सूचना अनुसार शिबू सोरेनजी मुख्यमंत्री बसंत सोरेन जी को बनाना चाहते हैं.
गोड्डा सांसद निशिकांत का दावा 35 विधायक ही जाएंगे हैदराबाद
Previous Articleविनय चौबे ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव का पद छोड़ा
Next Article महागठबंधन के पांच विधायक पहुंचे राजभवन
Related Posts
Add A Comment