झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को ईडी के विशेष जज नेश राय ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
महाधिवक्ता बोले- प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं, ईडी ने कहा- शेड्यूल ऑफेंस
पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए झारखंड के महाधिवक्ता ने कहा कि यह प्रिडिकेट ऑफेंस नहीं है. वहीं, ईडी के वकील ने दलील दी कि आईपीसी की धारा 120बी के तुडुत कार्रवाई जारी है. इसलिए इन्हें कस्टडी में लेना अनिवार्य है. यह कार्रवाई शेड्यूल ऑफ ऑफेंस में आता है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि रिमांड पर फैसला कल सुनाया जाएगा.