-इडी कोर्ट में किया गया पेश, हुई सुनवाई
-इडी ने 10 की रिमांड मांगी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया है। इडी ने हेमंत को गुरुवार को इडी कोर्ट में पेश किया। इडी ने हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड देने की मांग की। दो घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। रिमांड पर शुक्रवार को फैसला सुनाया जायेगा।
इडी कार्यालय में रहे रात भर हेमंत:
गौरतलब है कि जमीन फर्जीवाड़ा मामले में बुधवार को सात घंटे पूछताछ के बाद रात 8.00 बजे इडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद वह इडी अधिकारियों के साथ राज्यभवन पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, साथ ही चंपई सोरेन को गठबंधन दल के विधायकों का नेता चुने जाने संबंधित पत्र सौंपा। यहां से इडी उन्हें रांची स्थित अपने जोनल कार्यालय लेकर गयी। हेमंत रात भर यहीं रहे।
मेडिकल जांच और पूछताछ भी हुई:
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हेमंत की मेडिकल जांच करायी गयी। इडी के अधिकारी देर रात और फिर गुरुवार की सुबह भी उनसे कई सवाल पूछे। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे इडी उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची। यहां लगभग दो घंटे सुन
कोर्ट में क्या-क्या तर्क रखे गये:
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई चली। इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन हेमंत सोरेन की तरफ से पेश हुए। उन्होंने कहा कोर्ट को बताया कि जिस मामले में हेमंत सोरेन पर इडी कार्रवाई कर रही है, उस मामले में वह निर्दोष हैं। जिस जमीन की इडी जांच कर रही और कार्रवाई कर रही है, वह भूइहरी जमीन है। ऐसे में हेमंत सोरेन पर कार्रवाई का प्रश्न नहीं उठाता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान इडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आॅफ इंडिया अनिल कुमार ने पक्ष रखा। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आॅफ इंडिया की ओर से यह आपत्ति भी जतायी गयी कि महाधिवक्ता किस हिसाब से हेमंत सोरेन का पक्ष रख रहे हैं। वहीं सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजभवन से इडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को लेकर गये। महाधिवक्ता के इस बात को काटते हुए इडी का पक्ष रख रहे अनिल कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से पहले उन्हें सारी वजह बताया गयी हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल:
कोर्ट में सुनवाई के दौरान इडी ने हेमंत सोरेन को 10 दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने इस मामले को शुक्रवार कर के लिए टाल दिया। इडी को रिमांड नहीं मिला। कोर्ट में शुक्रवार को मामले पर फिर सुनावाई होगी और रिमांड पर फैसला लिया जायेगा। कोर्ट तय करेगा कि हेमंत को कितने दिन की पूछताछ के लिए इडी को रिमांड पर दिया जाये। इसके बाद हेमंत सोरेन को इडी कोर्ट से न्याययिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया।
हेमंत ने समर्थकों का किया अभिवादन:
रांची में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया गया है। हेमंत सोरेन को कोर्ट लाने से पहले यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। इसी तरह कोर्ट से जेल ले जाने के क्रम में पूरा रास्ते पर पुलिस बल को तैना किया गया था। समय-समय पर सुरक्षा का जायजा लेने डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद ले रहे थे। हेमंत को कोर्ट पहुंचने से पहले ही वहां समर्थकों की भीड़ पहुंच गयी थी। हेमंत के पहुंचते ही, सभी ने उनके समर्थन में नारा लगाया। हेमंत ने कोट4 के अंदर जाते समय हाथ जोड़ कर सभी का अभिबावदन किया। वहीं, सुनवाई के बाद जेल जाते समय विक्ट्री का साइन दिखा कर सभी समर्थकों को उतसहित किया।
कल्पना सुबह मिलने के लिए पहुंची:
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को इडी कार्यालय पहुंची थी। वह हेमंत को दवा और जरूरी समान पहुंचाने के लिए गयी थीं। इसके बाद वह वापस अपने घर लौट गयी। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कल्पना अपने बेटे के साथ फिर इडी कार्यालय हेमंत से मिलने के लिए पहुंची थीं। यहां कुछ देर रहने के बाद वह वापस लौट गयीं।