शुक्रवार को होगी चंपाई कैबिनेट की बैठक
रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक 23 फरवरी को होगी। इस संबध में मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचना जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बैठक शुक्रवार शाम चार बजे या विधानसभा की कार्यवाही के बाद प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले 15 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था।