- गर्वनर सीपी राधाकृष्णन भी राजभवन पहुंच चुके हैं। खबर है कि वो गेट नंबर 4 से अंदर गए हैं।
- लातेहार से बैद्यनाथ राम, कोल्हान से दीपक बिरुआ भी राजभवन पहुंच गए हैं।
- विधायक अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, बसंत सोरेन, नमन विक्सल कोंगाड़ी और मिथिलेश ठाकुर,बेबी देवी, हफीजुल हसन राजभवन पहुंचे।
रांची। चंपाई कैबिनेट का विस्तार आज होने है। थोड़ी देर बाद शपथ ग्रहण समारोह है। राजभवन के बिरसा मंडप में यह कार्यक्रम होना है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विधायकों के राजभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी रांची पहुंच गए है। वो भी थोड़ी समय में राजभवन पहुंच जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस कोटे से नाराज विधायक भी राजभवन पहुंच रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए विधायकों ने साफ तौर पर कह दिया है कि नाराजगी खत्म नहीं हुई है लेकिन प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निवेदन पर हम राजभवन आए हैं।
ये लेंगे शपथ
गौरतलब है कि नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम को शामिल किए जाने की संभावना है। इसके अलावा बाकी मंत्री भी शपथ लेंगे। झामुमो से 5 और कांग्रेस कोटे से 3 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस से सभी पुराने चेहरे ही मंत्री बनेंगे। वहीं झामूमो की ओर से बसंत सोरेन,मिथिलेश ठाकुर,बैद्यनाथ राम,दीपक बिरुआ का नाम शामिल है।