पलामू। पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान नौडीहा बाजार एवं मनातू थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 10 एकड़ में लगी पोस्ते और अफीम की फसल नष्ट कर दी।
छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गोरहो में दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने शनिवार को नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी संजीव रंजन, इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा ने यह अभियान चलाया। पुलिस खेती करने वालों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को ऐसे फसलों की खेती नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही लोगों को एनडीपीएस अधिनियम, नशीले पदार्थों और उसके दुष्परिणामों के बारे में बताया है।
इसी क्रम में जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नागद गांव के जंगल में एरिया डोमिनेशन के क्रम में मिटार पिकेट के स.अ.नि योगेश चंद्र बोपाई एवं मनातू थाना के पु.अ.नि सुरेंद्र उराँव व सशस्त्र बल द्वारा करीब 08 एकड़ में पोस्ता फसल को नष्ट किया गया।