धनबाद। आईआईटी-आईएसएम धनबाद के कैंपस में चिकित्सा केंद्र के पास रविवार को करीब 12:30 बजे 15 मंजिला बिल्डिंग के ब्लॉक-80 से एक महिला ने छलांग लगा दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे वरीय सुरक्षा पदाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि महिला प्रोफेसर पवन सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका इलाज कई वर्षों से चल रहा था। वह बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले छत से कूद गई। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। लोगों ने स्थानीय थाना को सूचित किया।