सुरक्षा घेरा तोड़ असंगठित मजदूर के घर पहुंचे, काली बस्ती में चौपाल लगा मजदूरों की सुनी समस्या
धनबाद। रविवार को 8 बजे से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वी टुंडी के हलकट्टा मैदान से शुरू हुई। यात्रा गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट होते हुए धनबाद पहुंची। बैंक मोड़ में राहुल ने गाड़ी पर बैठ कर ही 10 मिंट तक जनता को संबोधित किया। फिर यहां से वह मटकुरिया रोड, गोधर, करकेन्द मोड़, पुटकी महुदा होते हुए बोकारो के लिए रवाना हो गए। इस दौरान धनबाद पहुंचने पर सबसे पहले सरायढेला स्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल के बाहर हर्ष सिंह के नेतृत्व में परिवार के सदस्यों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद स्टील गेट होते हुए यात्रा रणधीर वर्मा चौक पहुंची। यहां से यात्रा डीआरएम चौक होते हुए श्रमिक चौक और बैंक मोड़ पहुंची। इस दौरान न्यायालय के समीप बार एसोसिएशन के कार्यलाय के समीप अधिवक्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। इस दौरान एक महिला अधिवक्ता राहुल के गले भी लग गयी।
बैंक मोड़ पहुंच राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस ही कर सकती है आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन की रक्षा : राहुल
बैंक मोड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राहुल ने कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा केवल कांग्रेस ही कर सकती है। यही कारण है कि अपने शासन काल मे कांग्रेस ने पेशा और जमीन अधिग्रहण जैसे कानून बनाये।
बोकारो के स्टील फैक्ट्री को भी निजी हांथों में सौपने की तैयारी
उन्होंने कहा कि इस बार की भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा गया है। इसके पांच कारण है। भाजपा की सरकार में देश को आर्थिक नुकसान हुआ है। दो तीन पूंजीपतियों को देश की सारी पूंजी सौंप दी गई है। जीएसटी व नोटबन्दी के कारण देश मे बेरोजगारी बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। पब्लिक सेक्टर को निजी हातों में सौंप कर दलित व आदिवासियों के अधिकार छीना जा रहा है। बोकारो के स्टील फैक्ट्री को भी निजी हांथों में सौपने की तैयारी है।
वो नफरत बांट रहे हैं और हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं
उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा पूरे देश मे हिंसा फैला रही है। इस नफरत के बाजार में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोल रखा है। राहुल गांधी ने यह वादा भी किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की 24 घंटे गारंटी रहेगी।
राहुल से बालिका ने कहा झारखंड को आपकी जरूरत
धनबाद। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह के करीब 9:20 बजे वे बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंची।। यहां करीब 10 मिनट तक रूके और लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वे आगे की तरफ बढ़ गए। इसी दौरान आरसी परवीन नामक एक बालिका उनकी खुली जीप के पास पहुंच गई। राहुल गांधी ने उसे अपनी जीप पर चढ़ा लिया। उससे कुछ बातें की और थोड़ी दूर जाकर वह बालिका जीप से नीचे उतर आई। आरसी ने बताया कि राहुल गांधी ने उससे उनका नाम और किस कक्षा की छात्रा है यह पूछा। आरसी परवीन ने बताया कि उनसे मिलने के लिए वह काफी उत्सुक थी, इस बीच उसके कपड़े भी गंदे हो गए थे। राहुल गांधी ने आरसी परवीन के कपड़े भी झाड़े। आरसी ने बताया कि राहुल ने उनसे पूछा वो क्या चाहती है। जिसपर आरसी ने कहा कि झारखंड को राहुल की जरूरत है। आरसी ने राहुल गांधी को एक अच्छा इंसान भी बताया।
सेल्फी की लगी होड़,हाथ मिलाने को बेचैन रहे कांग्रेसी
धनबाद में पूरे न्याय यात्रा के दौरान
जब जब राहुल गांधी अपनी खुली जीप पर खड़े हुए तब तब उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही। वहीं दूसरी ओर हर चौक चौराहे राहुल के स्वागत में खड़े कंग्रेसी उनसे हाथ मिलाने को बैचेन दिखे। यात्रा के बैंक मोड़ पहुंचने पर राहुल का स्वागत जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने किया। इस दौरान राहुल गांधी से हाथ मिलाने को कांग्रेसी आपस मे ही धक्का मुक्की करने लगे। वहीं कांग्रेसी राहुल की जीप पर भी चढ़ने को आतुर दिखे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के प्रयास से जिलाध्यक्ष संतोष सिंह किसी प्रकार से राहुल गांधी की खुली जीप पर सवार हो गए, जबकि अन्य को सुरक्षा गार्डों ने जीप से उतार दिया।
चौपाल लगा असंगठित मजदूरों से मिले, जाना समस्या, मजदूर के घर भी गए राहुल
धनबाद में राहुल न्याय यात्रा के दौरान गाड़ी से उतर सीधा असंगठित मजदूर से मिले। बैंक मोड़ से यात्रा जब आगे की ओर बढ़ी तो सबसे पहले राहुल ने गाड़ी पर बैठकर ही आरसी से बात की उसके बाद वे मटकुरिया रोड में मुक्तिधाम के समीप राहुल को देखने एक कुत्ते के साथ खड़े व्यक्ति से कुत्ता ले लिए और अपनी गाड़ी पर रख उसे बिस्किट खिलाया और उस व्यक्ति से भी बात की। इसके बाद वे गोधर पहुंचा। यहां से उनका काफिला मुड़कर काली बस्ती पहुंच गया। यहां कोयला चुन कर अपनी जीविका चलाने वाले मजदूरों से मिले। राहुल गांधी ने यहां पर नीतीश धारी, गायत्री और अन्य मजदूरों से मिले। मजदूरों ने बताया कि यहां बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। रोजी-रोटी का बेहतर साधन नहीं होने के कारण सभी को माइंस के अंदर जाकर कोयला निकालकर बेचना पड़ता है। धूल और प्रदूषण के बीच रहकर जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। गायत्री ने बताया कि वह मैट्रिक पास है, सेना में बहाली में जाना चाहती है। लेकिन जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। पानी की कोई व्यवस्था यहां पर नहीं है।
महिलाओ ने बताया आधार नहीं रहने के कारण नहीं मिला उज्ज्वला का लाभ
राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि सबको उज्ज्वल का गैस कनेक्शन मिला है कि नहीं। महिलाओं ने बताया कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिला पूर्ति योजना का लाभ भी नहीं मिला है। लगभग आधे घंटे तक राहुल गांधी ने मजदूरों के बीच में समय बिताया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें न्याय मांगना होगा। इसी के लिए हम लोगों ने भारत को जोड़ने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश, झारखंड प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेता थे।
मजदूर नीतीश के बुलावे पर सुरक्षा घेरा तोड़ उसके घर पहुंच गए राहुल
काली बस्ती से जैसे ही राहुल गांधी का काफिला आगे की ओर निकल, सुरक्षा को तोड़ते हुए नीतीश नामक युवक राहुल गांधी के सामने आ गया। नीतीश ने बताया कि काफी कठिनाई में उनका घर परिवार चल रहा है, मेरे गरीब के घर भी एक बार आकर देखिए, राहुल गांधी फिर अपने काफिले से उतरकर नीतीश के घर चले गए। घर जाकर उनके परिवार के सदस्य से मिले। नीतीश ने बताया कि बगल में आउटसोर्सिंग कंपनी चल रही है, लेकिन रोजी रोजगार का कोई साधन नहीं मिल रहा है। सबसे ज्यादा धूल और प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है। रोजगार के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी में आए दिन खून खराब होता है। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। लगभग 40-50 वर्षों से लोग यहां पर रह रहे हैं, लेकिन न पुनर्वास की व्यवस्था हो पाई न जाति आवासीय प्रमाण पत्र बना।