पटना/भागलपुर । प्रधानमंत्री की भागलपुर में आयोजित किसान सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मखाना विकास बोर्ड से मखाना पैदा करने वालों की तकदीर बदलेगी। इससे बिहार के किसानों को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों का दर्द जाना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाई। आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना का छठवां वर्ष है। यह योजना किसानों के लिए वरदान बन गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं भेजे हैं। पीएम मोदी की सरकार ने एमएसपी पर फसलों की खरीद का इंतजाम किया है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में किसानों का और भी विकास होगा।किसानों को खाद लेने में क्या दिक्कत आ रही है, बीज में क्या परेशानी है, अनाज उत्पादन में किस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले की सरकारें किसानों को इतना तवज्जो नहीं देती थी। आज जिस तरह की सब्सिडी दी जा रही है और जिस तरह सीधे किसानों के खाते में पैसा जा रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का ही प्रमाण है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी नेता के आगमन पर ऐसा अभूतपूर्व उत्साह नहीं देखा, जैसा पीएम मोदी के लिए बिहार में देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है। यह तो केवल भागलपुर की जनता है। अगर पूरे बिहार की जनता यहां आती तो क्या होता! मोदी जी के आगमन पर बिहार में होली और दीवाली मनाई गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आज यूरिया की एक बोरी के आपको 266 रुपये देने होते हैं। यह बोरी 1750 रुपये में आती है। 1484 रुपये पीएम मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है। मखाना पैदा करने वालों के लिए पीएम मोदी सरकार ने मखाना विकास बोर्ड बना दिया है। अब मखाना के किसान भी खुशहाल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version