प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने के बाद एसपी हिमांशु ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि नई सरकार बने के बाद यादव सरनेम वाले लोगों को या तो सस्पेंड किया जायेगा या लाईन हाजरी कर दिया जायेगा. इसी ट्वीट के बाद सियासत गर्माने लगी. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी यह आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद से जातीयता किया जा रहा है. किसी खास सरनेम वाले लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है.
हलांकि ट्वीट के बाद अनुशासन हीनता के आरोप में हिमांशु को सीएम आदित्यनाथ के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया. अब ऐसे में गृह मंत्री राजनाथसिंह ने कहा है कि ‘मंत्रिमंडल के लोग जनता के उम्मीदों पर खरे उतरेंगे’, भेदभाव के आरोप बिल्कुल ही निराधार है.
गौरतलब है कि मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक लगभग 12 से अधिक यादव सरनेम वाले पुलिस वाले को सस्पेंड किया जा चुका है.